गया में गैंगस्टर के साले पर फायरिंग

crime 1 e1661589809633

गया। चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के पास पटना-गया रोड पर सोमवार की आधी रात दो बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में गैंगेस्टर फोटू खान का साला भोलू खान जख्मी हो गया। उसे दो गोलियां लगी हैं। इलाज के लिए गया से पटना रेफर किया गया है।

गोलीबारी के वक्त भोलू खान के साथ फोटू खान भी मौजूद था। फोटू रालोजपा नेता अनवर खां हत्याकांड का आरोपी है और सोमवार को ही कोर्ट से जमानत पर छूटा है। वह देर रात को अपनी कार से कहीं जा रहा था। हमलावरों को लगा कि कार में शार्प शूटर फोटू खान भी सवार है। फोटू खान को ही टारगेट करते हुए स्कॉर्पियो में सवार होकर आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.