बालू माफिया ने सोमवार की रात तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना बालू घाट पर जांच करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी। अवैध खनन एवं परिवहन की सूचना पर पहुंची टीम को उल्टे पांव लौटना पड़ा। फायरिंग में जिला खनिज विकास पदाधिकारी कुमार गौरव बाल-बाल बचे। खनन इंस्पेक्टर शुभम कुमार ने मंगलवार को तेतरहाट थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोलीबारी करने का मामला दर्ज कराया है।
खनन विभाग को सोमवार की रात तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना बालू घाट पर अवैध खनन और परिवहन की सूचना मिली। विभाग की टीम जैसे ही महिसोना बालू घाट के पास पहुंची तो देखा कि कई ट्रैक्टर से किऊल नदी से अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है। इसी बीच खनन माफिया ने विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी।