बिहार में अवैध हथियार से फायरिंग के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हबू नगर गांव में अवैध हथियार के साथ गोली छोड़ने का एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस फायरिंग करने वाले युवक को तलाश कर रही है। युवक एक शादी समारोह के दौरान खुलेआम देसी कट्टा से हवा में फायर कर रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाने में देसी कट्टा लेकर हथियार लहराते नजर आ रहा है। फोटो में भी देसी राइफल के साथ वह नजर आ रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद चंद्रदीप थाना अध्यक्ष राजेंद्र शाह ने बताया कि पूर्व में अबू नगर निवासी राघव यादव का वीडियो है। इसके ऊपर जो पहले भी लड़की भगाने का आरोप था। वीडियो को पूरी जांच की जाएगी और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।