अपराधियों ने देर रात गोली मारकर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के पीछे दोस्तों का ही हाथ बताया जाता है. पुलिस की छानबीन में भी दोस्तों के हाथ होने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर घटना करने वाले अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
मुर्गा-दारू पार्टी के बाद मारी गोली: मृतक की पहचान मौसम केवट उर्फ गोगा (20 वर्ष) के रूप में की गई है, वह मछली का कारोबार करता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक लखनपुरा मोहल्ले में ही बीती रात मौसम केवट उर्फ गोगा अपने कुछ दोस्तों के साथ मुर्गा दारू की पार्टी कर रहा था. पार्टी के दौरान ही विवाद हुआ और उसके बाद वह अपने घर लौट रहा था. इस बीच उसे गोली मार दी गई. बताया जाता है कि लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था.
गोली लगने से मछली कारोबारी की मौत: गोली की आवाज सुनकर स्थानीय व्यक्ति किसी तरह से हिम्मत कर घायल को ठेले से अस्पताल लेकर गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. लोगों के मुताबिक यदि तुरंत ही गोली लगने से गंभीर हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी लेकिन अपराधियों के खौफ से कोई मदद को आगे नहीं आ रहा था. वहीं, इस घटना के बाद लखनपुरा मोहल्ले में दहशत का माहौल है.
“बीती देर रात जब हमलोग खाना खा रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज आई. मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि मौसम केवट खून से लथपथ है और जमीन पर तड़प रहा है. आसपास के लोगों ने अपने अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए थे. कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकला. इसके बाद हम ठेले पर मौसम को रखकर मगध मेडिकल अस्पताल ले गए. रास्ते मे वह जिंदा था लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया.”- राजेन्द्र कुमार, स्थानीय
क्या दोस्तों ने ही मारी गोली?: वहीं सूत्रों का कहना है कि मौसम मछली दुकान पर काम करता था. इसके अलावा वह खुद नदी में मछली मारता था और उसे बेचा करता था. बीती रात वह अपने साथियों के साथ मोहल्ले की सड़क के किनारे पार्टी कर रहा था. साथियों के बीच गोली बंदूक की बात हो रही थी. एक-दूसरे को गोली मार देने की बात कह रहे थे. इसी बीच रास्ते में मौसम को किसी ने गोली मार दी.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मौसम केवट नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. देर रात घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के पीछे मृतक के दोस्तों का ही हाथ बताया जाता है. पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
“विष्णुपद थाना क्षेत्र के लखनपुरा मोहल्ल में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.”- धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, विष्णुपद थाना