बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय लड़की और उसके पिता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उपरि पैदल पार पथ पर हुई घटना
पुलिस ने बताया कि यह घटना ‘प्लेटफार्म’ संख्या- 2 और ‘प्लेटफार्म’ संख्या- 3 को जोड़ने वाले उपरि पैदल पार पथ पर हुई। भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है।
तीनों की मौके पर ही मौत
एसपी ने कहा, ‘‘उसने पहले लड़की को और फिर उसके पिता को गोली मारी जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने कहा, ‘‘इसका मकसद अभी तक पता नहीं लग पाया है। हालांकि, प्रेम प्रसंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”