बिहार के दरभंगा जिले में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दरअसल पड़ोस के एक युवक ने अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
आपसी विवाद में पड़ोसी का रेता गला: तेज धार हथियार से गला काटने के बाद आरोपी कुछ देर तक वहां पर खड़ा रहा, उसके बाद खुद ही थाना जाकर पुलिस के सामने अपने आप को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर घायल को इलाज के लिए DMCH भेजकर मामले के अनुसंधान में जुट गई है।
आरोपी ने खुद थाने में किया सरेंडर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के 55 वर्षीय निवासी मो नसीम और 19 वर्षीय मो तौकीब उर्फ चांद के बीच पिछले कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. उसी क्रम में मंगलवार की देर शाम सिमरी हाई स्कूल के पास बगीचे में मो तौकीब उर्फ चांद ने मो नसीम की तेज धार हथियार से गला रेत दिया और सीधा थाने पहुंचकर अपना अपराध कबूल कर लिया।
“थाना पर आकर बताया कि उसने एक व्यक्ति को धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मार दिया गया है. घटना के सत्यापन के लिए सशस्त्र बल के साथ पुलिस को मौके पर भेजा गया.”- पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष सिमरी
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: घायल मो नसीम और मो तौकीब उर्फ चांद दोनों पड़ोसी हैं. मो नसीम गांव के आसपास ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. इस कांड के बाद परिवार के लोगों में काफी रोष है. वहीं सिमरी थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब 7 बजे थाना पर एक 19 वर्षीय मो तौकीब, पिता मो रकीब आया था और पूरी घटना की जानकारी दी।
“मौके पर 50-55 वर्ष का एक व्यक्ति जिसके गले पर जख्म का निशान था वह छटपटा रहा था. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया और लड़के की निशानदेही पर हथियार को भी बरामद कर लिया गया. जांच के बाद ही इस हत्याकांड के पीछे की वजह का पता चल सकेगा. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.”- पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष सिमरी