बिहार के बांका जिले में एक पत्नी ने बेरहमी से अपने पति की हत्या कर दी। दरअसल, बीते 11 अप्रैल को जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलाता करते हुए आरोपी पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
शव और सिर को अलग-अलग फेंका
गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी व उनके साहयोगी भरको गांव निवासी बालेश्वर हरिजन व उनकी पत्नी बिजुला देवी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने अपना जूर्म कबुल कर लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि रिंकू देवी ने अन्य दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति बिहारी यादव की हत्या कर दी थी। हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि शव और सिर को अलग-अलग फेंक दिया था।
मारपीट करता था पति
बताया जा रहा है कि पत्नी की अवैध संबंधों की जानकारी होने के बाद बिहारी यादव उसके साथ मारपीट करता था। इसी से तंग आकर पत्नी ने पति की हत्या की योजना बनाई और दो लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का कटा सिर रामपुर बहियार से, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, रिंकू कुमारी का खून से सना कपड़ा व मोबाइल व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।