Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 आज, देखें मैच प्रीव्यू और हेड टू हेड रिकॉर्ड

BySumit ZaaDav

अगस्त 3, 2023
GridArt 20230803 184310525

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। मैच का आयोजन त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में किया जाएगा। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी।

मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते नजर आएंगे। वहीं वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल के हाथों में होगी। मैच भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे शुरू होगा। वहीं इसे भारत में फ्री में देखा जा सकता है।

IND vs WI Head to Head in T20: कौन किसपर भारी?

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अब तक 25 टी-20 मैच खेले गए हैं।इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।अंतिम बार 2022 में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी और उसे भारत ने 3-1 से जीता था।भारत ने वेस्टइंडीज में खेले गए 7 में से 4 मैच जीते और 3 हारे हैं।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्कवॉड

वेस्टइंडीज- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस।

टीम इंडिया- इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

IND vs WI T20 Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज को मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता है।

IND vs WI T20 Live Telecast: टीवी पर ऐसे देखें लाइव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज को टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading