बिहार के बांका जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक की बेरहमी से सिर काट कर हत्या कर दी (The young man was brutally beheaded and killed) गई। हत्यारों ने पहले युवक का सिर धड़ से अलग किया, फिर उसका गुप्तांग काट दिया। युवक की सिर कटी लाश शुक्रवार को सड़क किनारे नाले में पड़ी हुई मिली। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
कपड़ों और बैग में रखे सामान से हुई शव की पहचान
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के समीप गोरगम्मा बहियार स्थित डांड का है। मृतक युवक की पहचान केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार को बिहारी कोलकाता से घर लौट रहा था। जब वह इंग्लिश मोड़ पर पहुंच गया तो उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि मैं आधे घंटे तक घर पहुंच जाऊंगा। पत्नी ने दोबारा पति को फोन किया तो उसका फोन बंद हो गया। इसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन बिहारी यादव का कुछ पता न चला। शुक्रवार को एक रिश्तेदार ने रामपुर एवं केंदुआर गांव के बीच एक युवक की सिर कटी लाश पड़ी हुई देखी। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों और बैग में रखे सामान से शव की पहचान की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां पर फेंका गया है ताकि पहचान छिपाई जा सके। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या गला रेत कर की गई थी। साथ ही उसका गुप्तांग भी काट दिया गया था। वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।