Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल रन आज, जल्द जारी हो सकता है रूट और शेड्यूल

BySumit ZaaDav

अगस्त 5, 2023
GridArt 20230805 102409416

PATNA: बिहार की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का शनिवार को पहला ट्रायल रन होने जा रहा है। पटना जंक्शन से यह ट्रेन हावड़ा के लिए सुबह 8 बजे रवाना होगी। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन पर रेलवे के टेक्निकल टीम, इंजीनियर्स समेत अन्य अधिकारी जाएंगे।

बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल रन 130 किमी की रफ्तार से होगा। ट्रेन पटना से सुबह 8 बजे खुलेगी और दोपहर बाद 2.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी जबकि वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन दिन में 3.55 बजे खुलेगी और रात 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ट्रेन का परिचालन पटना और हावड़ा के बीच शुरू हो जाएगा। ट्रेन का ट्रायल रन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रूट, टाइम-टेबल और किराया तय कर लिया जाएगा। बता दें कि बीते दो अगस्त को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एक रेक पटना पहुंची थी। 8 कोच वाली इस ट्रेन 5 जनरल चेयर कार हैं और दो एक्जिक्यूटिव चेयर कार सहित अन्य कोच हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *