पटना : 25-10-24-भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी मंत्रालयों को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0‘ का आयोजन 02 अक्टूबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 तक करने का निर्देश दिया गया है जिसका थीम-‘स्वच्छता और स्वास्थ्य‘ है। इसी निर्देश के आलोक में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पटना के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय के उप महानिदेशक रोशन लाल साहू की अध्यक्षता में पटना के गाँधी मैदान में शुक्रवार (25.10.2024) को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0‘ कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड नं0 27 की वार्ड पार्षद रानी कुमारी ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उप महानिदेशक श्री साहू ने कहा कि ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0‘ का उद्धेश्य लोगों में फिटनेस और खेल की आदत विकसित करना एवं उन्हें शारीरिक रुप से सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। ‘मैं फिट तो इंडिया फिट‘ का नारा घर-घर तक पहुँचाना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवन जीने और स्वयं को फिट रखने की शपथ दिलाई। उप निदेशक परिमल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में स्वदेशी खेलों के प्रति लुप्त होते रुचि को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया। सहायक निदेशक अभिषेक गौरव ने फिटनेश संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के उपाय बताये।
कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0‘ के अन्तर्गत गाँधी मैदान में लगभग 3 किलोमीटर तक की दौड़ लगाई और उपस्थित जन समूह को नियमित तेज चलने एवं दौड़ लगाने को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में उक्त कार्यालय के वरिष्ठ सांख्किीय अधिकारी सुधीर झा, देवेन्द्र कुमार, रश्मि रंजन, अमिताभ पाठक, एम.के.गुप्ता, सुशील सिंह, के.के.गुप्ता, डी.एन.प्रसाद, इन्द्रजीत, मंजूषा, चंदन कुमार, सुमित कुमार के अलावे गुरुराज, विनीता, ज्योति भूषण, उमेश कुमार, मनोज कुमार, राजीव परिहस्त, आलोक पांडे, सोमेन्द्र, संस्कृति भारती, राकेश और दिलीप नन्दन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।