भागलपुर सदर अस्पताल व मायागंज अस्पताल में सोमवार को एक महिला समेत पांच डेंगू के मरीज भर्ती हुए। इसके साथ ही दोनों अस्पतालों के डेंगू वार्डों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 27 पर पहुंच गई है। हालांकि सोमवार को एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ।
मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को तिलकामांझी की रहने वाली एक महिला व इशाकचक व भागलपुर शहर (मुहल्ला अज्ञात) निवासी एक-एक युवक डेंगू का शिकार होकर अस्पताल पहुंचे और डेंगू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। वहीं पीरपैंती निवासी एक युवक भी डेंगू का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती हुआ। इसके साथ ही डेंगू वार्ड में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 20 पर पहुंच गई।
सदर अस्पताल में बेड बढ़ाने पर हो रहा विचार
सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने बताया कि सोमवार को शहर क्षेत्र का रहने वाला डेंगू पीड़ित युवक भर्ती हुआ। इसके साथ ही दस बेड वाले डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि डेंगू वार्ड में अब बेड की संख्या बढ़ाने पर विचार हो रहा है।