बिहार के पांच IAS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी, देखिए.. पूरी लिस्ट

596501 transfer order min

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से सामने आ रही है। सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। इसके साथ ही इनके पास बिहार राज्य योजना पर्षद के सचिव और बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। अरविंद कुमार चौधरी पहले वित्त विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे। इसके अलावा इनके पास निगरानी विभाग, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद और जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार था।

इसके अलावा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी संतोष कुमार मल्ल, 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह, 2007 बैच के आईएएस अधिकारी प्रभाकर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अरुनीश चावला को नई जिम्मेवारी सौंपी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.