मुजफ्फरपुर। बगहा में 2020 में नक्सलियों से मुठभेड़ में शामिल एसएसबी टीम के बिहार के जमुई निवासी इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज सहित पांच को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में शुक्रवार को आयोजित एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने सभी को वीरता पदक सौंपा। सम्मानित होने वालों में बगहा मुठभेड़ में शामिल टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमांडेंट नरपत सिंह राजपूत, इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी गणेश सिंह राणा और अशीम तोपो शामिल हैं। इंस्पेक्टर ऋतुराज यूपी की 42वीं वाहिनी में पोस्टेड हैं। ऋतुराज मुठभेड़ के समय पारू जी कंपनी के कमांडर थे। उन्हें इससे पहले गृह मंत्रालय से चार विशिष्ट पदक मिल चुके हैं।
इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज उत्तर प्रदेश की 42वीं वाहिनी में पोस्टेड हैं। बिहार के जमुई निवासी इंस्पेक्टर ऋतुराज मुठभेड़ के समय पारू जी कंपनी के कंपनी कमांडर थे। उन्हें इससे पहले गृह मंत्रालय से चार विशिष्ट पदक मिल चुके हैं। बगहा मुठभेड़ के समय एसएसबी की एंटी नक्सल बटालियन की 32वीं वाहिनी मुजफ्फरपुर में तैनात थी। वरीय कमांडेंट दीपक कुमार इसके सीओ थे। उनकी ही सूचना पर मुजफ्फरपुर से नरपत सिंह राजपूत और ऋतुराज के नेतृत्व में एसएसबी की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। मुठभेड़ की सूचना पर पश्चिम चंपारण पुलिस और एसटीएफ की टीम भी पहुंची थी।