झारखंड के हजारीबाग में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. बस और दो ट्रको की टक्कर में यह हादसा हो गया है। घटना रामगढ़- हजारीबाग रोड़ के चरही घाटी की है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ियों के परखचे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि घाटी में एक ट्रक हादसे की शिकार हो गई थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही दूसरी ट्रक ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, तभी पीछे से आ रही बस ने ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोगों की जान चली गई।