गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर टीम वी केयर द्वारा संस्था कार्यालय एवं टीम द्वारा संचालित पाठशाला रिफ्यूजी कॉलोनी में झंडातोलन किया गया। इस अवसर पर संविधान के महत्व को बताया गया एवं निर्माताओं को नमन् किया गया।
मौके पर नितेश चौबे,नितेश पांडे,लव, कुश,साक्षी,रवि,पंकज,गौतम चौबे,आयुष,अर्जित,सोहन, सौम्या,अंजिल, जानू,मनीषा,तृप्ति रानी,प्रवीण, देवन पांडे, सुधीर चौधरी,कौका चौबे,गोपाल बाबा,तेजस आदि मौजूद रहें।