Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना से चार देशों के लिए शुरू होंगी उड़ानें

ByKumar Aditya

जनवरी 27, 2025
Patna Airport

पटना एयरपोर्ट से काठमांडू, सिंगापुर, म्यांमार और बैंकॉक के लिए मई से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है। दो-तीन नई विमानन कंपनियां एएआई के अफसरों के संपर्क में हैं और यात्रा मार्ग एवं पैसेंजर लोड का सर्वे करने में जुट गई हैं। बुद्धा एयर ने काठमांडू-पटना विमान सेवा के लिए अभिरुचि जताई है। मई महीने से पटना के हवाई यात्रियों को विदेशों के लिए सीधी विमान सेवा की सुविधा मिल सकती है। अभी केवल गया एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए अनियमित उड़ान सेवा शुरू है।

पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन अप्रैल में होगा। फरवरी तक इसके निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। मार्च में यात्री सुविधाओं से जुड़ी छोटी बड़ी सुविधाओं की उपलब्धता करा दी जाएगी। नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके लिए उन्हें न्योता भेजा जा रहा है। इससे पहले निर्माण एजेंसी को हर हाल में फरवरी तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। नए टर्मिनल भवन पर जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना का नया बोर्ड भी लगा दिया गया है। अभी एयरपोर्ट की बाहरी और भीतरी दीवारों के सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है।

पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की भी तैयारी चल रही है। इससे विमानों के उतरने और उड़ान भरने में आसानी होगी। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी। टर्मिनल भवन में इमिग्रेशन काउंटर भी बनाए जाएंगे। नए टर्मिनल भवन में एक समय में एक साथ 4500 यात्री बैठ सकेंगे। वर्तमान समय में इसकी क्षमता मात्र 1300 है। नए भवन में आगमन और प्रस्थान क्षेत्र में दो-दो वीआईपी हॉल बनेंगे। कुल 11 पार्किंग होगी, जिसमें पांच एयरोब्रिज होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *