भागलपुर। कोसी और सीमांचल के जिले में रविवार को डूबने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हैं।सुपौल के जदिया में अररिया के भरगामा स्थित गम्हरिया के योगेन्द्र ऋषिदेव का पुत्र चंदन ऋषिदेव (30 वर्ष) लापता हो गया। मधेपुरा के आलमनगर के फटोरिया गांव में नगीना मंडल के पुत्र गोविंद कुमार (26 वर्ष) की मौत हो गई।
किशनगंज के दिघलबैंक की लोहाकांची गांव में नूर मोहम्मद के पुत्र वाहिद आलम(11 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं ठाकुरगंज की चुरली हाट गांव में शंकर सहनी की पुत्री (16 वर्ष) की मौत हो गई। अररिया के मटिया टोल मालद्वार गांव में महेन्द्र विश्वास(55 वर्ष) की तो तरौना भोजपुर पंचायत के बीड़ी गांव के नवीन यादव की मासूम प्रियांशी कुमारी की जान चली गई। वहीं पलासी के तरबी गांव में मरिया धार में डूबकर मु. मोईद की पुत्री रूमी (12 वर्ष) लापता हो गई। अररिया के पलासी प्रखंड में डूबने से 55 वर्षीय महेन्द्र विश्वास की मौत हो गई। लखीसराय के बड़हिया प्रखंड में रविवार को गड्ढे में डूबने से कमरपुर निवासी 65 वर्षीय रामजी महतो की मौत हो गई।