आंध्र और तेलंगाना में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, प्रधानमंत्री ने सीएम से बात कर मदद का दिया आश्वासन

ndrf 1024x768 1 jpeg

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले लगभग 48 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से अभी तक लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे सेवा भी प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव होने के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं तथा कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात की और बारिश एवं बाढ़ से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

तेलंगाना सीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के सीएम रेड्डी से फोन पर बात की और भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति और बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का ध्यान राज्य में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान की ओर दिलाया तथा प्रधानमंत्री को तत्काल राहत उपाय किए जाने के बारे में भी जानकारी दी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि खम्मम जिले को भारी बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा और वहां भारी वर्षा के कारण क्षति हुई। विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च सतर्कता बनाए रखने और जानमाल की हानि को रोकने के लिए राज्य सरकार की सराहना की।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति में आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार भारी बारिश से प्रभावित तेलंगाना राज्य को आवश्यक सहायता और राहत प्रदान करेगी।

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की विभिन्न उपकरणों से लैस 26 टीमें तैनात की जा रही हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों पड़ोसी राज्यों में 12 टीमें पहले से ही तैनात हैं, जबकि 14 और टीमें भेजी जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि 14 टीमों में से आठ को देश भर के विभिन्न स्थानों से हवाई मार्ग से भेजा जा रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts