नेपाल के पानी से बिहार में बाढ़ का खतरा; 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

bihar flood anni e1688477754843

बिहार में पिछले 1 हफ्ते से मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है। राज्य के सभी जिलों में लगातार मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ सभी जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने अरवल, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, पटना, सारण और सीवान जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।

इधर, बिहार में बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, कोसी, बागमती में उफान तो है, लेकिन अभी खतरे के निशान से नीचे हैं। एक-दो दिन लगातार बारिश हुई तो ये खतरे के निशान तक पहुंच जाएंगी। वैसे भी मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

बांका में चीर नदी पर बना डायवर्सन बहा

बांका के दक्षिणी हिस्से में जोरदार बारिश से पंजवारा में चीर नदी पर नए पुल निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बह गया। जिससे बांका का झारखंड और पश्चिम बंगाल से सीधा संपर्क टूट गया है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, मुंगेर में गंगा का जलस्तर 31.63 मीटर दर्ज किया गया। हर घंटे जलस्तर 4 सेंटीमीटर बढ़ा रहा है।

गंडक का आज से बढ़ने लगेगा जलस्तर

वाल्मीकिनगर बराज में जलभराव 59.6 हजार से बढ़कर 81.8 हजार क्यूसेक हाे गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार, कटौझा में बागमती का जलस्तर बढ़ा है। नदी खतरे के निशान 55 मीटर से 1.37 मीटर नीचे बह रही है। मौसम विभाग ने गंडक और बूढ़ी गंडक में आज से जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts