भागलपुर। बाढ़ का पानी अब नये क्षेत्रों में घुसने लगा है। सबौर के सरधो पंचायत के निचले हिस्से और गोराडीह के मोहनपुर गांव में पानी आ गया है। पीरपैंती के डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में फैलने लगा है।
नवगछिया-सैदपुर पीडब्ल्यूडी रोड पर बह रहे पानी से लोगों को पैदल निकलने में डर लग रहा है।
यहां तीनटंगा मुख्य सड़क पर दुर्गा मंदिर के पास भंवरा में पानी के तेज बहाव से सड़क उखड़ने की आशंका है।