पटना के मोकामा दियारा में कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी

IMG 4349 jpeg

मोकामा प्रखंड में गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि पर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। मोकामा बीडीओ कुमारी पूजा और सीओ मोहम्मद इंकेसाफ आलम ने संयुक्त रुप से कहा की दियारा,बरहपुर, शिवनार समेत कई गांवों का दौरा किया और जीरो ग्राउंड का अवलोकन किया।

बता दें की मोकामा जंजीरा दियारा से लोगों का पलायन होने लगा है। मवेशियों को नाव से मोकामा पहुंचाया जा रहा है। कसहा दियारा में गंगा नदी का पानी कुछ भाग में प्रवेश कर गया है। मोकामा सीओ ने बताया कि स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर है।

बताते चलें की गंगा नदी का जलस्तर बक्सर से लेकर मुंगेर तक राइजिंग ट्रेंड में है। गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से निचले इलाकों में पानी फैल गया है। खासकर दियारा के इलाकों में फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। नेपाल में हो रही भारी बारिश से गंडक नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। उधर, मुजफ्फरपुर में बागमती और कमल बलान भी खतरे के निशान से ऊपर है।

Related Post
Recent Posts