बिहार में बाढ़ ने मचाई तबाही, अररिया में बीते 24 घंटे के अंदर 5 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ हैं। अररिया में सैलाब के सितम ने कई घरों के चिराग बुझा डाले हैं। बीते चौबीस घण्टे के अंदर पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना मदनपुर बाजार के समीप की है, जहां सड़क के ऊपर चल रहे तेज पानी के बहाव में दो युवकों की डूबकर मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त इरशाद और नीरज के रूप में हुई। जबकि दूसरी घटना जोकीहाट इलाके की है, जहां धनपुरा के बलवा धार में डूबने से 5 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। तीसरी घटना पलासी थाना क्षेत्र की है, जहां डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाया है। प्रभावित जिलों में अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी समेत 13 जिले शामिल हैं नेपाल से आए पानी से अररिया के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा हैं। जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।