WeatherNational

इन राज्यों में कोहरे का कहर जारी, मौसम विभाग ने बताया कब तक मिलेगी राहत

यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों को आज सुबह भी घने कोहरे से राहत नहीं मिली। हालांकि नोएडा समेत दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की हवाएं चलने की वजह के कोहरे से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3-4 दिनों के दौरान घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

इसके अलावा ओडिशा, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में 28 दिसंबर यानी आज से 31 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना है। इन सभी राज्यों में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में सुबह के शुरुआती घंटों में कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा (दृश्यता 50 मीटर) होने की संभावना है।  मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इन राज्यों में घने कोहरे की वजह से लोगों को सावधानी से और कम स्पीड से वाहन चलाना चाहिए। अगर संभव हो तो सुबह के समय घर से बाहर निकलने से बचें।

यहां पर विजिबिलिटी बेहद कम

मौसम विभाग ने एक्स हैंडल पर बताया कि गुरुवार सुबह हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा (0-25 मीटर) तक देखने को मिल रहा है। पटियाला-25,  अंबाला-25, चंडीगढ़-25, सफदरजंग-50, पालम-25, गंगानगर और चूरू-50; बरेली-25, झांसी-50, लखनऊ, वाराणसी-25, बहराइच-50; ग्वालियर-25 और सतना में 50 मीटर की विजिबिलिटी देखी जा रही है।

इन राज्यों में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3°C ऊपर दर्ज किया गया।

यहां पर दो दिन बाद होने वाली है बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि नए साल के अवसर पर देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिण तमिलनाडु में 30 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

रेड अलर्ट जारी

दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस पास बने रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आस पास रहेगा।  घने कोहरे को लेकर आज मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास