Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कोहरे ने रेलवे पर लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें हुए लेट, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2024
GridArt 20240104 134325343 scaled

ठंड और कोहरे के कारण करीब पूरे उत्तर भारत के लोगों की हालत खराब चल रही है। हालांकि, इस ठंड का असर केवल इंसानों या जीवों पर नहीं हुआ है, रेलवे भी इससे खासा परेशानी में है। घने कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र की ओर आने वाले वाली दर्जनों ट्रेनों के पहिए जाम हो गए हैं। कई ट्रेनें तो 5 से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इस बीच उन ट्रेनों की लिस्ट सामने आ गई है जो कि गुरुवार 4 जनवरी 2024 को देरी से चल रही हैं।

कुल 26 ट्रेनें लेट हुई

रेलवे के मुताबिक, दिल्ली क्षेत्र की ओर आने वाली कुल 26 ट्रेनों को घने कोहरे के कारण देरी का सामना करना पड़ रहा है। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, फिरोजपुर-सिवनी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14624 करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है। जम्मू तवी-अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12414 कुल 5 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4.30 घंटे लेट चल रही है।

कैसा है कोहरे का हाल?

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, बिहार में बहुत घना कोहरा, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा और जम्मू संभाग में मध्यम कोहरा देखने को मिला। दृष्यता यीनी विजिबिलिटी की बात करें तो, उत्तर प्रदेश में बरेली-25, लखनऊ-25, बहराईच-25, प्रयागराज-50, वाराणसी-50, गोरखपुर-200, सुल्तानपुर-200 दर्ज की गई है। चंडीगढ़-25, सफदरजंग-500, पालम-700 विजिबिलिटी दर्ज की गई है। राजस्थान में बीकानेर-25, जैसलमेर-50, कोटा-50, जयपुर-50, अजमेर-200 लेवल की दृष्यता दर्ज की गई। बिहार में गया-25, पूर्णिया-25, पटना-200 तक दृष्यता रही। मध्य प्रदेश के सागर-50, भोपाल-200, सतना-200 विजिबिलिटी रही। वहीं, त्रिपुरा के अगरतला में 50 और जम्मू में 200 तक विजिबिलिटी दर्ज की गई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading