Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मधुबनी में कुहासे का कहर, बस और ऑटो की टक्कर में एक की मौत

ByLuv Kush

दिसम्बर 8, 2024
IMG 7651 jpeg

मधुबनी में कुहासे के कारण बस और ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस हादसे में महिला समेत 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को डीएमसीएच रेफर किया गया है। जहां ऑटो ड्राईवर की हालत गंभीर बनी हुई है।

मधुबनी के मधवापुर थाना क्षेत्र में बस और ऑटो की सीधी टक्कर में एक की मौत हो गई। जिसकी पहचान 39 वर्षीय एनुअल साफी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में ऑटो ड्राइवर विजय मुखिया, बम बम झा, प्रकाश शाह और एक महिला शामिल है। वही इस घटना में एक बच्चे को भी चोटे आई। बताया जाता है कि ऑटो ड्राइवर विजय मुखिया की हालत काफी गंभीर है। वही महिला सहित सभी घायलों को माधवपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक एनुल साफी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर हॉस्पिटल भेज दिया। वहीं टक्कर होने वाली ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि ठंड शुरू होने के साथ ही सड़कों पर घना कुहासा छा जाता है। जिस वक्त यह घटना घटी उस समय सड़क पर घना कुहासा छाया हुआ था। बताया जाता है कि माधवपुर बस स्टैंड से पटना के लिए खुली बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06 GC 515 की सीधी टक्कर ऑटो से हो गयी।

जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से ऑटो में फंसे घायलों को निकाला गया। इस घटना के बाद बस का ड्राईवर बस लेकर भागने में सफल रहा। वहीं घटना में एनुअल सफी  की मौत हो चुकी थी। घटना के बारे में माधवपुर थाना पुलिस ने बताया कि बस के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक और ड्राइवर की पहचान की जा रही है।

सभी घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में ए़डमिट कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। घने कुहासे के कारण हादसे में बिहारी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading