Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्णिया में कोहरे का कहर स्कूली बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत, बाल-बाल बची दर्जनों बच्चों की जान, हादसे में चार घायल

ByRajkumar Raju

जनवरी 4, 2024
Accident Purnea

बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण हर दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सड़क हादसों से जुड़ी खबरें आ रही हैं। ताजा घटना पूर्णिया की है, जहां बच्चों से भरी स्कूली बस हादसे की शिकार हो गई।

दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित पूर्णिया-नरेनपुर NH पर रानीपतरा के पास बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस पर सवार चार बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना बच्चों के परिजनों को दी गई जिसके बाद बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंचे हैं। कुहासे के कारण दोनों वाहनों की रफ्तार कम थी, नहीं तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।