केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा निर्देश के बाद बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में अगले 48 घंटे के लिए गश्त बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है। खासकर सीतामढ़ी, गया, पटना, पूर्णिया, नवादा, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर जिलों में जिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। 27 जनवरी तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई है। बिहार पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी भी प्रतिनियुक्त की गई है। रैफ की तैनाती सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों में की गई है।
खास बात ये है कि शहर के प्रमुख मंदिर और चौक-चौराहों पर 70 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। 700 पुलिसकर्मी भी जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे। सभी थानाध्यक्षों, सीओ, बीडीओ, डीएसपी, एसडीएम और जिले के वरीय अधिकारियों को डीएम और एसएसपी की ओर से सतर्क रहने को कहा गया है।