मुंबई। आलू, प्याज व टमाटर की कीमतों में उछाल से सितंबर में घर का बना खाना एक साल पहले की तुलना में महंगा हो गया। सितंबर 2023 में शाकाहारी भोजन की लागत 28.1 रुपये थी, जो इस साल सितंबर में 11 बढ़कर 31.3 रुपये हो गई। वहीं, बीते माह अगस्त में इसकी लागत 31.2 रुपये थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्पादन में कमी के कारण दालों की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।