मालदा रेल मंडल के नौ स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इनमें से अधिकांश स्टेशन ऐसे हैं जहां यात्रियों की भीड़ अधिक हो रही है। स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या का आकलन कराने के बाद मालदा रेल मंडल के प्रस्ताव पर जोनल मुख्यालय ने इन योजनाओं की स्वीकृति दी है।
इसके अलावा कुछ स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप बनाने की भी योजना है। कई फुट ओवरब्रिज के निर्माण का काम शुरू हो गया है। जो नौ फुट ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं, उनमें से कुछ बिहार, झारखंड में हैं तो कुछ बंगाल क्षेत्र में हैं। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि इस विकास का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा में सुधार करना, प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ को कम करना और सुचारू व कुशल आवाजाही सुनिश्चित करना है। जिससे यात्रियों के सफर का अनुभव अच्छा हो। मालदा टाउन, जमालपुर और न्यू फरक्का जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ, सुरक्षित पैदल ऊपरी पथ उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। पूर्व रेलवे ने धमधमिया, जमालपुर, अभयपुर, साहेबगंज, सुल्तानगंज, कहलगांव, पीरपैंती, मालदा टाउन और न्यू फरक्का स्टेशनों पर एफओबी बनाने की मंजूरी दे दी है। इनमें से कुछ जगहों पर निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है। इन एफओबी के बनने से जमालपुर, अभयपुर और सुल्तानगंज जैसे स्टेशनों पर रैंप और सुलभ सीढ़ियों को शामिल करके दिव्यांगजन, बुजुर्गों और बच्चों सहित सभी यात्रियों के लिए की सहूलियत होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.