Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने बंदूक के बट से मुखिया को मार कर किया घायल

ByKumar Aditya

नवम्बर 8, 2023 #Bhagalpur news
20231108 211502

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने बंदूक के बट से मुखिया को मार कर किया घायल

भागलपुर जिले पीरपैंती ओलापुर पंचायत के मुखिया गुलसागर रजक को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने हथियार के बट से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। मुखिया को गंभीर अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, मुखिया गुलसागर रजक अपने पंचायत में चल रहे सरकारी योजना के कार्यों का जायजा लेने निकले थे अभी मधुबन निवासी कुश बॉस और बरियाटोला निवासी मिशुन बॉस ने मुखिया से 50 हजार रंगदारी की मांग की विरोध करने पर मुखिया को हथियार के बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *