रेलयात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर में रेलवे प्लेटफॉर्म के नजदीक लगेंगे एटीएम
अब रेलवे प्लेटफॉर्म के नजदीक लगेंगे एटीएम
भागलपुर | रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अब प्लेटफार्म पर एटीएम लगेगा। ये एटीएम विशेष तौर पर स्टेशन के कॉनकोर्स एरिया में लगाए जाएंगे। यानी टिकट काउंटर व यात्रियों के गुजरने की मुख्य जगह पर एटीएम लगेंगे। यात्रियों को एटीएम आसानी से दिख जाएंगे और उन्हें नकदी निकालने में आसानी होगी। अभी एटीएम स्टेशनों के बाहर लगे हैं। इससे नकदी के लिए यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर निकलना पड़ता है। एटीएम लगाने का जिम्मा किसी मल्टी नेशनल आईटी कंपनी को टेंडर के जरिये मिलेगा। एटीएम लगाने की प्रक्रिया कुछ मंडलों और स्टेशनों में शुरू कर दी गयी है। एटीएम लगाने का कार्य मुख्यतः प्रमुख स्टेशनों पर किया जाना है, जिनमें भागलपुर, मालदा, जमालपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, रांची, डीडीयू, कानपुर, प्रयागराज, मानिकपुर, साहिबगंज आदि शामिल हैं। कॉनकोर्स एरिया में एटीएम की सुविधा हो जाने से ट्रेन से सफर कर रहे यात्री भी पैसा निकाल सकेंगे। उन्हें स्टेशन के बाहर जाने से ट्रेन छूटने का डर भी नहीं रहेगा। टिकट लेने के लिए अगर कैश की जरूरत पड़ेगी तो भी एटीएम स्टेशन परिसर में ही रहने के कारण सुविधा रहेगी। एटीएम के रखरखाव, साफ-सफाई व सुरक्षा की जिम्मेदारी उसी कंपनी की होगी जो एटीएम लगाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.