Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

4 साल की बच्ची को बाइडेन ने पहली बार माना अपनी पोती, DNA टेस्ट के बाद हुआ था बड़ा खुलासा

ByKumar Aditya

जुलाई 29, 2023
GridArt 20230729 121539142 scaled

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार एक 4 साल की बच्ची के साथ अपने रिश्ते को नाम दिया है। बाइडेन ने अपने बेटे हंटर और अरकंसास की महिला लुंडेन रॉबर्ट्स की 4 साल की बेटी को शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपनी पोती स्वीकार किया। बाइडेन ने एक बयान में कहा कि हंटर और रॉबर्ट्स अपनी बेटी नेवी के सर्वोत्तम हित के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और बच्ची की गोपनीयता को जितना संभव हो सके, उतना सुरक्षित रखा जा रहा है।

बच्ची के अलावा भी बाइडेन के 6 पोते-पोतियां

बाइडेन ने इस बच्ची को सार्वजनिक तौर पर अपनी पोती के रूप में पहली बार स्वीकार किया है। बता दें कि इस बच्ची के अलावा भी बाइडेन के 6 पोते-पोतियां हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। यह पारिवारिक मामला है। जिल और मैं केवल वही चाहते हैं, जो नेवी सहित हमारे सभी पोते-पोतियों के लिए सबसे अच्छा हो।’ रॉबर्ट्स ने बच्ची के पालन-पोषण के लिए अदालत में मुकदमा किया था और DNA जांच में हंटर के बच्ची का पिता होने की बात साबित हुई थी। दोनों पक्षों ने बच्ची के पालन-पोषण संबंधी मसलों को हाल में सुलझा लिया है।

‘मुझे हमारी मुलाकात के बारे में कुछ याद नहीं’

हंटर बाइडेन ने 2021 में प्रकाशित संस्मरण में रॉबर्ट्स के साथ अपनी मुलाकात के बारे में लिखा था। उन्होंने बताया था कि जब वह राबर्ट्स से मिले थे, तब वह ड्रग्स और शराब के नशे में थे। हंटर ने कहा था, ‘मुझे हमारी मुलाकात के बारे में और कुछ याद नहीं है। मैंने गड़बड़ की, लेकिन मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।’ बता दें कि हंटर पहले से ही 4 संतानों के पिता हैं। अपनी पूर्व पत्नी कैथलीन बुहले से उनकी 3 बेटियां हैं जबकि मौजूदा पत्नी मेलिसा कोहन से 3 साल का बेटा ब्यू जूनियर है। पोती को स्वीकार नहीं करने पर बाइडेन को अपने राजनीतिक विरोधियों की कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *