इस बार क्रिसमस कुछ अलग अंदाज में मनाने वालों के लिए पर्यटन विभाग ने खास तैयारी की है. दरअसल, पटना के जनार्दन घाट पर लगे क्रूज शिप को क्रिसमस की थीम परनए अंदाज से सजाया जा रहा है और लोग इस पर गंगा की लहरों के बीच क्रिसमस सेलिब्रेशन का आनंद ले सकेंगे. पटना वासियों के लिए पहला मौका होगा, जब क्रूज जहाज पर गंगा की सैर करते हुए क्रिसमस मान सकेंगे।
गंगा के बीच क्रूज पर होगा क्रिसमस सेलिब्रेशन :
क्रूज जहाज के कर्मचारी अर्जुन कुमार ने बताया कि बिहार में पहली बार क्रूज पर क्रिसमस के साथ नए साल का सेलिब्रेशन पैकेज निकाला गया है. 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस के लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है. क्रूज जहाज को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग भी क्रिसमस की पार्टी क्रूज जहाज़ पर करना चाहते हैं, उनको टिकट लेना होगा।
“टिकट की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. 50 से ज्यादा टिकट की बुकिंग हो गई है. 24 और 25 दिसंबर को शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक क्रूज जहाज गंगा लहरों पर लोगों को 4 घंटे तक मस्ती कराएगा. क्रिसमस के मौके पर पटना के जनार्दन घाट पर मौजूद रो पैक्स वेसल क्रूज 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिबब्रेट के लिए तैयार है.”- अर्जुन कुमार, कर्मचारी, क्रूज जहाज
1500 रुपये है टिकट की कीमत :
अर्जुन ने बताया कि दो दिनों तक गंगा की लहरों के बीच डीजे नाईट, गेम्स, केक कटिंग, डिनर के साथ मॉकटेल, रैंप वॉक के अलावा ढेरों फन एक्टिविटी की व्यवस्था की गई है, जो लोग क्रूज जहाज पर क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी करना चाहते हैं. उनको प्रति व्यक्ति ₹1500 का टिकट लेना होगा. पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को कोई शुल्क नहीं लगेगा. 5 साल से 12 साल तक के बच्चों को 750 रुपए का टिकट लेना होगा।
एक साथ 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था :
अर्जुन ने बताया कि क्रूज जहाज पर सेफ्टी की तमाम व्यवस्था है. 200 लोगों की बैठने की क्षमता है और क्रूज जहाज क्रिसमस के बाद नए साल के रिजर्वेशन के लिए भी तैयार है. क्रिसमस के मौके पर जो लोग क्रूज जहाज का आनंद लेंगे, उन्हें अच्छा अनुभव प्राप्त होगा।