Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पहली बार त्योहार स्पेशल के रूप में नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी वंदे भारत, देखें रूट

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 30, 2023
GridArt 20231030 192610104

पटना: त्योहार पर यात्रियों को राहत देने के लिए पहली बार सरकार वंदे भारत जैसी ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने जा रही है. नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के तीन फेरे चलेंगे. इसके अलावा अभी पर्व को लेकर 52 जोड़ी और अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही है. ताकि लोगों को पर्व त्योहार पर दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक वंदे भारत ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में नहीं चलाया गया था. पहली बार वंदे भारत ट्रेन को दीपावली और छठ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने का निर्णय लिया गया है।

यह वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के रूप में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना के बीच चलेगी. 11, 14 और 16 नवंबर को वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगी. अगले दिन यह ट्रेन पटना से दिल्ली के लिए वापसी करेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चिपियाना, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मुजफ्फरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, त्योहार पर भीड़भाड़ को देखते हुए और यात्रियों को सुविधा देने के लिए अभी तक 52 जोड़ी ट्रेनें अर्थात 104 ट्रेनों का संचालन किया गया है. इन ट्रेनों के कुल 522 ट्रिप चलाई गई हैं. 95 प्रतिशत ट्रेनें ऐसी हैं, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुवाहाटी के लिए चलाई गई हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *