Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू के MLC के घर से विदेशी शराब जब्त, IT छापे के बाद से लापता चल रहे विनोद कुमार

GridArt 20240312 114953063

पटना: राजद के एमएलसी विनोद कुमार के कदमकुआं थाना इलाके के अनुग्रह नारायण पथ स्थित घर में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें मिलीं। इसके अलावा दो कछुए भी बरामद किये गये। आयकर की टीम ने आरजेडी के एमएलसी विनोद कुमार के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। और प्रतिबंधित प्रजाति के दो कछुए भी बरामद किए हैं। एमएलसी अभी तक लापता हैं।

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कछुआ रखना गैरकानूनी है। इस बाबत आयकर विभाग के पश्चिम बंगाल की आसनसोल इकाई के उप निदेशक (अनुसंधान) सतपाल ने सबूत नष्ट करने, शराब बरामदगी, प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए को रखने व सरकारी आदेश को नहीं मानने का केस कदमकुआं थाने में दर्ज करवाया है। बीते नौ मार्च को दी गई लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया।

शराब की बोतलों को आयकर विभाग की टीम ने पटना सदर के उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार राय को सौंप दिया। वहीं कदमकुआं थानेदार ने बताया कि उनके खिलाफ थाने में साजिश रचने, नोटिस का जवाब नहीं देने जैसे आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। शराब बरामदगी के मामले को लेकर उत्पाद निरीक्षक के स्तर से कार्रवाई की गई।

दर्ज एफआईआर के मुताबिक बीते छह मार्च को आयकर विभाग की टीम ने एमएलसी के घर की तलाशी ली थी, जब एमएलसी की खोजबीन शुरू की गई तो वे नहीं मिले। तलाशी के दौरान उनकी कंपनी के कुछ कागजात बरामद किये गये। आयकर विभाग की टीम ने एमएलसी के परिजनों के माध्यम से उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इसके बाद शुरू हुई तलाशी अभियान में उनके घर से शराब की 750 एमएल और व्हिस्की की 180 एमएल की बोतलें बरामद की गईं। आरोप है कि एमएलसी ने आयकर विभाग की टीम को जांच में सहयोग भी नहीं किया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading