जापान में विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, कहा- ‘कम से कम अगले 15 साल तक हमारी सरकार…’

GridArt 20240308 163656065

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत में 15 साल या उससे भी अधिक समय तक हमारी सरकार स्थिर रहेगी। उन्होंने सुशासन के लिए दीर्घकालिक राजनीतिक स्थिरता को जरूरी बताया। विदेश मंत्री ने यह बात तोक्यो में भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी पर आयोजित निक्केई फोरम में कही। बता दें कि भारत में आम चुनाव की तैयारी चल रही है। इसमें लगभग 96 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार हैं। जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘सौ फीसदी हमारे पास 15 साल या इससे भी ज्यादा की स्थिर सरकार होगी।’

‘…और अगले दशक के लिए भी मैं आश्वस्त हूं’

जयशंकर ने एक ठोस जनादेश के साथ सुधारवादी व दूरदर्शी नेतृत्व के महत्व को रेखांकित किया। विदेश मंत्री ने अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अच्छे व कठिन निर्णय लेने में सक्षम है। आर्थिक विकास और निवेश के लिए राजनीतिक स्थिरता के महत्व को जरूरी बताते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि व्यापार जगत आज राजनीतिक स्थिरता को महत्व देता है। उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीतिक स्थिरता का मतलब नीतिगत स्थिरता है। मंत्री ने कहा, ‘सौभाग्य से एक दशक से हमारे देश में राजनीतिक स्थिरता है, और अगले दशक के लिए भी मैं आश्वस्त हूं।’

3 दिन की यात्रा पर जापान में हैं जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मौके पर दोहराया कि भारत और जापान आज अपने संबंधों को और अधिक गहरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनोंं देशों ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए और भी अलग-अलग रास्तों की पहचान की है। द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और इसे तेज करने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर 6-8 मार्च तक जापान की 3 दिन की यात्रा पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा के साथ 16वें भारत-जापान विदेश मंत्री रणनीतिक संवाद को संबोधित किया और पहले रायसीना गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.