सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के आयुक्त डा0 यशोवर्धन पाठक के द्वारा दिनांक 10.10.2024 को अधिसूचना संख्या 03/2024 के द्वारा जी०पी०ओ० पटना के प्रांगण में Foreign Post Office (FPO) खुलने की अधिसूचना को जारी किया गया। जिसके तहत मुख्य पोस्ट मास्टर, जी पी ओ, पटना के कार्यालय प्रांगन को निर्यात माल की लोडिंग एवं अयातित माल उतारने हेतु Foreign Post Office (FPO)घोषित किया गया है। जिससे बिहार की राजधानी पटना देश के उन गिने चुने स्थानों में शामिल हो गयी है जहाँ विदेशी पोस्ट ऑफिस के जरिये आपको भारत से बाहर सामान भेजने और प्राप्त करने की सुविधाएँ मिलनी शुरू हो जाएँगी। Foreign Post Office (FPO) के खुलने से बिहारवासियों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं पार्सल भेजना सरल एवं सुगम बन जाएगा।
अब पटना FPO से माल को सीमा शुल्क की जांच एवं अन्य जरुरी करवाई के उपरांत सीधे विदेश के लिए बुक किया जा सकेगा। माननीय आयुक्त महोदय ने बताया कि इससे पहले कस्टम क्लीयरेंस के सुविधा न होने के कारण माल को कलकत्ता के जरिये विदेश भेजना पड़ता था। लेकिन अब स्थानीय स्तर पर यह सुविधा होने से लागत में कमी के साथ साथ समय की भी बचत होगी जिससे छोटे और मझौले व्यापारियों (MSME) को भी बहुत लाभ होगा। वैध आयात-निर्यात कोड रखने वाले किसी भी निर्यातक को “डाक द्वारा निर्यात विनियम 2018” के तहत निर्धारित फॉर्म में निर्यात का डाक बिल (पीबीई) दाखिल करके माल निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी।