कुछ लोगों ने देखा गाड़ी का नंबर ना तो भारत के किसी राज्य का है और ना ही नेपाल का है. पूछताछ करने पर पता चला कि गूगल मैप के कारण विदेशी पर्यटक रास्ता भटक गए हैं.
कहां जा रहे थे विदेशी पर्यटक: बताया जा रहा है कि पर्यटक गूगल मैप की मदद से NH-31 होते हुए खगड़िया की ओर जा रहे थे. वहीं रास्ता भटकने के कारण वो भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर पहुंच गए. वहीं जब लोगों ने उन्हें रोका तो उनकी भाषा उन्हें समझ नहीं आ रही थी. हालांकि विदेशी पर्यटक ने ग्रामीणों से इशारों में बात की, जिसके बाद उन्हें सही रास्ता बताया गया.
गूगल मैप्स ने दिया धोखा: कपल पर्यटक अबतक 25 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुके थे. स्थानीय लोगों ने विदेशी पर्यटकों से इशारों में बात की, जिसके बाद पता चला कि दोनों विदेशी पर्यटक गूगल मैप्स की मदद से सफर कर रहे थे. उन्हें एनएच 31 होते हुए खगड़िया के रास्ते पटना जाना था लेकिन वह रास्ता भटक गए और वो नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत बलहा गांव पहुंच गए.
विदेशी पर्यटकों के साथ ग्रामीणों ने ली सेल्फी:बता दें कि दोनों विदेशी पर्यटकों के पास कोई भारतीय गाइड भी नहीं था, जिसकी वजह से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बलहा के ग्रामीण रंजीत कुमार ने बताया कि दो विदेशी पर्यटक अपनी विदेशी गाड़ी को ड्राइव करके भटकते हुए उनके गांव पहुंच गए थे. दोनों पर्यटक लोगों से मिलकर काफी खुश थे. ग्रामीणों ने भी उनके साथ कई सेल्फी क्लिक की और फिर उन्हें सही मार्ग बताते हुए रवाना कर दिया.
“दो पर्यटक रास्ता भटक कर यहां आ गए थे. बातचीत करने पर कोई किसी की भाषा नहीं समझ पा रहे थे लेकिन इतना जरूर पता चला कि वे लोग जर्मनी से सड़क मार्ग के रास्ते भारत भ्रमण पर निकले हैं. इशारों में उनको सही मार्ग दिखाया और वह दोनों पर्यटक काफी खुश नजर आए. हम ग्रामीणों से हाथ मिलाकर उन्होंने अभिवादन भी किया.”–रंजीत कुमार, ग्रामीण