सुल्तानगंज। कोलकाता से जलमार्ग के रास्ते विदेशी सैलानी को लेकर आरवी पांडव क्रूज मंगलवार की देर शाम सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचा। जहां विदेशी सैलानियों ने अपने कैमरे में यहां की कलाकृति को कैद किया। सैलानियों के आने से अजगैवीनाथ मंदिर गुलजार रहा। गाइड दीपक मिश्रा ने बताया कि 14 सैलानी आए हैं। अजगैवीनाथ मंदिर में खुदे कलाकृति, गर्भगृह, पुल सहित कांवरिया सामग्री और पूजन सामग्री की दुकानों पर रुक-रुक कर देखा और जानकारी ली।
अजगैवीनाथ मंदिर पहुंचे विदेशी सैलानी


Related Post
Recent Posts