पीरपैंती। कहलगांव प्रक्षेत्र अंतर्गत अवैध आरा मिल के खिलाफ प्रखंड के काली प्रसाद गांव में छापेमारी की गई। जिसका नेतृत्व रेंज ऑफिसर रूपम कुमार सिंह ने किया।
रूपम सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राम दास और रकीम नामक व्यक्ति अवैध रूप से आरा मिल चला रहा है। इसी सूचना पर दोनों के मिल पर छापेमारी की गई। हालांकि मिल हटा लिया गया है, फिर भी राम दास के मिल से शीशम का लकड़ी, बुरादा आदि और रकीम के मिल से चार सिल्ली लकड़ी और अन्य प्रकार के लकड़ी बरामद किए गए। रेंज ऑफिसर ने बताया कि मिल में ताला लगा कर सील कर दिया गया।