पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अस्थि कलश को लेकर भागलपुर पहुंचे रोहित पांडेय,पुष्पांजलि सह श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
भागलपुर : आज भारतीय जनता पार्टी भागलपुर की तरफ से टाउन हॉल में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे दिवंगत सुशील कुमार मोदी के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
राष्ट्रवाद के सशक्त हस्ताक्षर थे सुशील मोदी:-भाजपा
अस्थि कलश को पटना दीघा घाट से भागलपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय के द्वारा भागलपुर लाया गया जिसका आज पुष्पांजलि अर्पित के बाद गुरुवार को गंगा घाट पर विषर्जित किया जायेगा।
श्रद्धांजलि सभा मे दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। शांति भजन स्वेता सुमन के द्वारा किया गया।।
मंच संचालन विष्णु शर्मा ने किया
सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव के जंगल राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी तथा लालू प्रसाद के कुशासन से बिहार को मुक्ति दिलाया।
निवर्तमान जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने सुशील कुमार मोदी के विद्यार्थी परिषद से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता तथा भागलपुर के सांसद से लेकर उपमुख्यमंत्री तक उनके द्वारा किये गए कार्यों को स्मरण किया।बिहार के चप्पा-चप्पा को समझने वाले और कार्यकर्ताओं से हृदय से हृदय मिलाने वाले सुशील मोदी कार्यकर्ता थे।
वरिष्ठ नेता हरिवंश मणि सिंह ने सुशील कुमार मोदी द्वारा आपातकाल में छात्र नेता के रूप में उनके योगदान की चर्चा की
सभा में भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष टुनटुन साह, चैंबर ऑफ़ कौमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, गाँधी विचार विभाग के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार, मृणाल शेखर आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अभय वर्मन, नभय चौधरी,प्रीति शेखर,दिलीप निराला,उमाशंकर, नितेश सिंह,मनीष दास, राजेश टंडन, विकास कर्ण, स्वेता सुमन, अमरदीप साह, चंदन ठाकुर,विनोद सिन्हा, प्रदीप जैन,अनामिका ठाकुर,निरंजन चंद्रवंशी, प्रतिक आंनद, पंकज गुप्ता, आशीष सिंह,अभिनव,देवब्रत घोष,ओम भास्कर, संगीता सिन्हा, माला सिंह, प्रीति पंडन, कुंदन,ब्रजेश साह, संजीव सिंह,सुधीर भगत,कुंदन सिंह,विनीत भगत,संदीप शर्मा, मनीष मिश्रा,धर्मेन्द्र बब्लू,सुबोध सिंह,रवि शर्मा,मनीष कश्यप,अमित ट्विंकल,सितांशु कुमार, विकास राजपूत, शरद सरलपुरिया,प्रतीक आनंद देवव्रत घोष प्रणब दास, भोला मंडल,नरेश यादव, गौरव दास,रामदेव शाह,निरंजन शाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.