भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे की माननीय मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल से मुलाकात
भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. चौबे ने हाल ही में गांधी मैदान, पटना में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी विचार परिषद के विशेष कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का 15,000 वर्ग फीट में विशाल फेस पोर्ट्रेट बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया, जो डॉ. चौबे के संयोजन में संपन्न हुआ।
साथ ही, 25 दिसंबर को बापू सभागार, पटना में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती और महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जन्म शताब्दी समारोह की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
डॉ. चौबे ने माननीय मंत्री जी को हाल ही में प्रख्यात गायिका देवी से जुड़े विवाद की जानकारी दी, जो देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसके अतिरिक्त, भाजपा के सदस्यता अभियान पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. चौबे ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 26,000 नए सदस्यों को पार्टी से जोड़कर राज्य में सर्वाधिक सदस्यता अभियान का नेतृत्व किया, जिससे भागलपुर पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर रहा। मंत्री महोदय ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और डॉ. चौबे के कार्यों की सराहना की।
डॉ. दिलीप जायसवाल ने डॉ. चौबे को उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण के लिए बधाई दी और भविष्य में इसी ऊर्जा से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.