झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बने ओडिशा के राज्यपाल, त्रिपुरा को भी मिला नया गवर्नर

1485927288 G9byr0 raghubar das

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा के कद्दावर नेता रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा नेता इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को क्रमशः ओडिशा और त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति भवन के विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नियुक्तियां करते हुए प्रसन्न हैं जो उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी. बता दें कि रघुवर दास वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. राज्यपाल बनने से पहले रघुवर दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे. वहीं, इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना के भाजपा नेता हैं.

रघुवर दास के सियासी सफर पर एक नजर

टाटा स्‍टील के कर्मचारी से झारखंड के मुख्‍यमंत्री तक रह चुके रघुवर दास का सियासी सफर बेहद दिलचस्‍प रहा है. साल 1995 में जब भाजपा ने जमशेदपुर (पूर्व) विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया था तो कई लोगों ने पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए थे. सियासी मैदान में उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता केपी सिंह और भाजपा के बागी दीनानाथ पांडेय थे.

फिर भी सभी को चौंकाते हुए रघुवर दास ने जीत का परचम लहराया था. साल 2000 के विधानसभा चुनाव में रघुवर दास ने एक बार फिर केपी सिंह को 47,963 मतों से शिकस्‍त देकर अपनी राजनीतिक कौशल का परिचय दिया. मूल रूप से रघुवर दास छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले हैं, हालांकि उनका जन्‍म 3 मई, 1955 को जमशेदपुर में हुआ. चार बार विधायक रह चुके रघुबर दास 30 दिसंबर 2009 से 29 मई 2010 तक उपमुख्‍यमंत्री रह चुके हैं. रघुवर दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts