बड़ी खबर गोपालगंज से निकलकर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े उत्पात मचाया है। बाइक सवार बदमाशों पूर्व मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है जबकि एक अन्य युवक को भी गोली मारी गई है। घटना मीरगंज शहर के पावर हाउस के पास की है।
मृतक की पहचान वृन्दावन पंचायत के पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सत्येन्द्र सिंह किसी काम से मीरगंज आए थे, तभी पावर हाउस के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में मुखिया के भाई और एक अन्य शख्स को गोली लग गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए हथुआ पीएचसी में भर्ती कराया, जहां पूर्व मुखिया के भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे शख्स को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।