पूर्व CM राबड़ी देवी का BJP पर हमला, कहा- ‘बीजेपी नौटंकी पार्टी है सिर्फ नौटंकी करती है’

बिहार में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. एक-दूसरे पर तंज कसने की कड़ी में पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी सामने आ गई गैं. दरअसल गुरुवार को विधान परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंची पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जब सवाल पूछा गया कि आज बीजेपी टीचर के मसले पर विधानसभा मार्च कर रही है. तो इसपर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नौटंकी पार्टी है, नौटंकी करती है।

विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव के ऊपर चार्जशीट, नई शिक्षक नियमावली और 10 लाख रोजगार देने की बात पीछे हटने पर आज विधानसभा मार्च निकाला था. बीजेपी के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए 300 से अधिक संख्या में स्पेशल कमांडो को तैनात किया गया था।

GridArt 20230713 195825853

ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पहले भी राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. मोदी सरकार हर चीज को बेचने में लगी हुई है. जो लोग खिलाफ में बोलते हैं, उनको परेशान किया जाता है. हम लोगों के साथ भी यही हो रहा है. हम लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.