बिहार में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. एक-दूसरे पर तंज कसने की कड़ी में पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी सामने आ गई गैं. दरअसल गुरुवार को विधान परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंची पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जब सवाल पूछा गया कि आज बीजेपी टीचर के मसले पर विधानसभा मार्च कर रही है. तो इसपर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नौटंकी पार्टी है, नौटंकी करती है।
विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव के ऊपर चार्जशीट, नई शिक्षक नियमावली और 10 लाख रोजगार देने की बात पीछे हटने पर आज विधानसभा मार्च निकाला था. बीजेपी के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए 300 से अधिक संख्या में स्पेशल कमांडो को तैनात किया गया था।
ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पहले भी राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. मोदी सरकार हर चीज को बेचने में लगी हुई है. जो लोग खिलाफ में बोलते हैं, उनको परेशान किया जाता है. हम लोगों के साथ भी यही हो रहा है. हम लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।