Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने पूरा किया वादा! चलवाई मूंछ पर कैंची, बोले – बयान पर कायम हूं

1200 675 20217968 thumbnail 16x9 amar

कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा चुनाव के वक़्त यह बयान दिया था की अगर कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो वों अपना मुछ मुंडवा देंगे। अब जब बीजेपी की सरकार बन गयी है तो BJP के नेता बार – बार उन्हें याद दिला रहे है। इसी बीच अमरजीत भगत ने कैंची चलवाते हुए कहा की पहले प्रधानमंत्री मोदी अपना वादा को पूरा करें। भगत ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के दौरान कहा था कि 50 दिन में अगर मेरा निर्णय गलत हो गया तो मुझे किसी भी चौराहे पर लटका देना।

मैं अभी भी अपने बयान पर कायम हूं। इससे पहले की भाजपा के नेता इस पर कुछ कहें। मंत्री ने कहा कि सरकार नहीं बनने का दुख है। जनता के चूक कर दिया, यहां के कृषि की अर्थव्यवस्था जो यही से बढ़ रही वो अब पीछे जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *