पूर्व पार्षद विजय झा ने घर पर कब्जे के लिए चलवाया बुलडोजर, पुलिस ने हिरासत में लिया

IMG 1561IMG 1561

मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में पूर्व वार्ड पार्षद सह भू-माफिया विजय झा दर्जनों समर्थकों के साथ एक घर पर कब्जा करने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गए। इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं और बच्चियों को जबरन बाहर निकाला गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

रविवार सुबह विजय झा अपने समर्थकों के साथ एक घर पर कब्जा करने पहुंचे। देखते ही देखते उनके समर्थकों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को जबरन बाहर निकालना शुरू कर दिया। उनके इस कृत्य के खिलाफ घरवालों ने जोरदार विरोध किया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और इलाके में तनाव फैल गया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विजय झा समेत उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

पहले भी जा चुके हैं जेल

गौरतलब है कि विजय झा का अपराधी इतिहास रहा है। हाल ही में मुसहरी थाना पुलिस ने उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था, उस दौरान उनके पास से कई हथियार बरामद हुए थे। हालांकि, कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।

दोनों पक्षों का क्या कहना है?

विजय झा का दावा है कि उन्होंने यह जमीन रजिस्ट्री करा ली थी, लेकिन घरवाले उसे खाली नहीं कर रहे थे, इसलिए वे कब्जा लेने पहुंचे थे।वहीं, घरवालों का आरोप है कि यह पाटीदारों की संपत्ति है और विजय झा जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। उनका कहना है कि महिलाओं और बच्चों से मारपीट करना और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के घर पर बुलडोजर चलाना गलत है।

क्या कह रही है पुलिस?

पुलिस का कहना है कि विजय झा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से भूमाफियाओं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश हैं, ऐसे में देखना होगा कि विजय झा के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।फिलहाल, इस घटना के बाद शहर में विजय झा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

whatsapp