पूर्व क्रिकेटर ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग 11, गिल-अय्यर का कटा पत्ता
भारतीय टीम का एक बार फिर से आईसीसी का खिताब जीतने का सपना, सपना ही रह गया। वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण और सेमी फाइनल मुकाबले में उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा, लेकिन फाइनल मुकाबले में वह इतिहास रचने से चूक गई। खिताब न जीत पाने का दर्द खिलाड़ियों के चेहरे पर साफतौर पर देखा गया। कुछ खिलाड़ी अभी भी उसी दुख के सागर में फंसे हुए हैं।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का खिताब नहीं उठा पाई तो क्या हुआ। ब्लू टीम के सामने टी20 वर्ल्ड कप के रूप में एक और सुनहरा मौका है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में छह महीने शेष हैं। इस बीच भारतीय खिलाड़ी अपनी पिछली गलतियों को सुधारकर आईसीसी के इस बड़े खिताब को अपने नाम कर सकते हैं। अहम मुकाबले से पूर्व श्रीसंत ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अपना विचार साझा किया है।
Geared up for #INDvAUS T20I series opener 🙌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Zvdsi6Ff7b
— BCCI (@BCCI) November 22, 2023
Sportskeeda के साथ हुई बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘रोहित शर्मा आगामी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं या नहीं, यह बड़ा सवाल है। शर्मा कप्तान होंगे, क्योंकि आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस को कई बार चैंपियन बनाया है। मौजूदा स्थितियों के अनुसार शर्मा और पंड्या में से कोई एक कप्तान हो सकता है।’
🗣️ My message to the players is very clear – just be fearless and do whatever it takes to help the team 👌👌#TeamIndia Captain @surya_14kumar ahead of the 1st T20I against Australia.@IDFCFIRSTBank | #INDvAUS pic.twitter.com/jmjqqdcZBi
— BCCI (@BCCI) November 22, 2023
पूर्व क्रिकेटर ने आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का भी सुझाव दिया है। उन्होंने आगामी टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का भारतीय टीम में चुनाव किया है।
यही नहीं अगर ऋषभ पंत टूर्नामेंट तक फिट हो जाते हैं तो उन्होंने पंत को भी तीसरे विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ जोड़ा है। श्रीसंत का मानना है वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।
श्रीसंत द्वारा चुनी गई भारतीय टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली, पांड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.