पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था रखते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ. संजय कुमार बुधवार को जदयू में शामिल हुए।
पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दिल्ली में केंद्रीय कार्यालय में उन्हें जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी।
मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद निसार उपस्थित थे।
पार्टी नेताओं ने बताया कि डॉ. संजय ने भारत में हार्वर्ड विश्वविद्यालय और टोरंटो विश्वविद्यालय जैसे प्रसिद्ध संस्थानों में नेतृत्व का पद संभाला है।